Events and Activities Details
Event image

Women Cell


Posted on 12/11/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय मत लौड़ा में प्राचार्य संदीप कंधवाल की अध्यक्षता एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वधान में चल रही पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट की कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें 60 छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में कलात्मक विकास के साथ-साथ हर बेकार समझे जाने वाली वस्तुओं का पूर्ण उपयोग तथा सदुपयोग सिखाना था। कार्यशाला में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कौशल सीखें जैसे बॉटल आर्ट, नेम प्लेट ,लिप्पन आर्ट ,फैब्रिक पेंटिंग, कैनवस पेंटिंग एवं गणपति पेपर वेट आदि ।रिसोर्स पर्सन के रूप में आशा वर्मा ने पांच दिवसीय वर्कशॉप को महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रिया अग्रवाल के साथ सकुशल संपन्न किया। इस वर्कशॉप के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में रितु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में यूनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पोट मेकिंग प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने वर्कशॉप का अवलोकन कर छात्राओं को बताया कि इस वर्कशॉप में जो कौशल और हुनर आप सीखते हैं उसे अपने व्यवहार में लाने का प्रयास करें। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रिया अग्रवाल ने बताया कि इस वर्कशॉप से आप हुनर सीख कर स्वयं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बना सकती हैं। समापन अवसर पर महाविद्यालय का सारा स्टाफ मौजूद रहा।