Events and Activities Details
Event image

Red cross


Posted on 02/12/2021

समाज का साथ एड्स के मरीजों को खुशी और जीने का हौसला देता है आज 1 दिसंबर 2021 को राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय असमानता को समाप्त करें एड्स को दूर करें रहा। मंजू शर्मा दीपक नरवाल, डॉ गणेश दास ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई ।जिसका परिणाम कुछ इस तरह से रहा ज्योति बीकॉम फाइनल ईयर प्रथम ,काफी द्वितीय, राजवंती तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ साथ एचआईवी/ एड्स विषय पर डॉक्यूमेंट्री मूवी दिखाई गई जिसके अंतर्गत एड्स फैलने के कारण और उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया । पिया कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संदीप कंडवाल के निर्देशानुसार रेडक्रॉस कमेटी के तत्वाधान में किया गया इस अवसर पर इंचार्ज मैडम रेनू कविता नरवाल,मैडम रेखा, मैडम गरिमा ,मैडम शिल्पी,मैडम सीमा, मैडम पूनम मैडम मौजूद रहे