Events and Activities Details
Event image

cultural event in kuk


Posted on 02/11/2024

महाविद्यालय ने पहली बार रत्नावली कुरुक्षेत्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया। महाविद्यालय ने कुल चार प्रतियोगिताओं में भाग लिया था जिन में से अब तक महाविद्यालय तीन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है वन एक्ट प्ले हरियाणवी में प्रथम पुरस्कार skit में तृतीय पुरस्कार और चौपाल में भी तृतीय पुरस्कार जीता है। इसके साथ ही महाविद्यालय की दो छात्राएं बेस्ट एक्टर फॉर मेल और बेस्ट एक्टर फॉर फीमेल चुनी गई है। यह महाविद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिसके लिए मैं पूरे महाविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं। सभी छात्राओं तथा महाविद्यालय के सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई