Events and Activities Details
Event image

NSS


Posted on 13/08/2024

आज राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम की अध्यक्षता में तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ राखी नेहरा के तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गांव मडलौडा में देशभक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए तिरंगा रैली निकाली गई। रैली निकालने से पहले छात्राओं को प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम एवं एनएसएस इंचार्ज डॉ राखी नेहरा द्वारा तिरंगा शपथ दिलाई गई एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में समाज में जाकर सबको देशभक्ति का संदेश एवं तिरंगे के प्रति सम्मान करने बारे प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन.एस.एस. यूनिट की सभी छात्राओं के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मवीर लांगयान, श्रीमती गरिमा गोयत, श्रीमती शिल्पी देवी, श्रीमती आदि अन्य प्राध्यापकगण भी मौजूद रहें।