Events and Activities Details
Event image

Unifest day 1


Posted on 31/03/2023

राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में तीन दिवसीय (यूनिफेस्ट 2023)यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 27 से 29 मार्च 2023 का आयोजन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है. जिसके संयोजक प्राचार्य डॉ संदीप कन्धवाल तथा संगठन सचिव उप प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम रहे. आज के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री कृष्ण लाल पंवार, राज्यसभा सांसद (पूर्व परिवहन आवास एवं जेल मंत्री) राज्यसभा में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए. लेकिन उन्होंने 7 लाख रूपए की ग्रांट महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए दिए हैं. उनके अतिरिक्त आज मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंकज बंसल (डायरेक्टर बिरमी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, पानीपत) तथा श्री मोहित गोयल (मैनेजिंग डायरेक्टर,श्याम ओवरसीज पानीपत) रहे. दोपहर बाद मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामपाल सिंह (उपकुलपति, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,जींद) की गरिमामय उपस्थिति रही. जिन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. आज 4 स्टेज के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय की 10 टीमों ने भाग लिया. प्रथम स्टेज पर ग्रुप डांस हरियाणवी तथा स्किट, द्वितीय स्टेज पर वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी, तृतीय स्टेज पर काव्य पाठ उर्दू , काव्य पाठ अंग्रेजी, काव्य पाठ हरियाणवी और चतुर्थ स्टेज पर क्ले मॉडलिंग तथा कोलाज का आयोजन हुआ. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर मौजूद रहे.