Events and Activities Details
Event image

Unifest


Posted on 31/03/2023

राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में तीन दिवसीय (यूनिफेस्ट 2023)यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 27 से 29 मार्च 2023 का आयोजन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है. जिसके संयोजक प्राचार्य डॉ संदीप कन्धवाल तथा संगठन सचिव उप प्राचार्य डॉ रामनिवास जंगम रहे. आज के मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धो के विश्वविख्यात विद्वान एवं भारतीय विदेश नीति के ज्ञाता प्रोफेसर आर एस यादव उपकुलपति, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (रोहतक) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. श्वेता सिंह, डीन स्टूडेंट वेल्फ़ेयर, भगत फ़ूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलाँ (सोनीपत ) की गरिमामयी उपस्थिति रही. जिन्होंने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. दोपहर बाद विशेष अतिथिगण श्री कुलदीप जाँगड़ा, महाप्रबन्धक, हरियाणा रोडवेज़ (पानीपत), श्री विजय जैन, सोशल वर्कर एवं उद्योगपति, श्री श्याम लाल राईस मिल, (मडलौडा), श्री बिजेन्द्र टामक (प्रधान, आढती एसोशिएशन मतलौडा), श्री प्रेम भंडारी, श्री विनय गुप्ता, श्री विजय छाबड़ा, श्री राजबीर देशवाल ( मेम्बर, आढती एसोशिएशन, मतलौडा) रहे. आज 4 स्टेज के माध्यम से अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय की 10 टीमों ने भाग लिया. प्रथम स्टेज पर सोलो डाँस फ़ीमेल हरियाणवी, ग्रुप डांस हरियाणवी , द्वितीय स्टेज पर ओर्केस्ट्रा हरियाणवी, लाइट म्यूजिकल वोकल, गजल, भजन, गीत, तृतीय स्टेज पर वाद विवाद हिन्दी, वाद विवाद अंग्रेजी, श्लोक उच्चारण संस्कृत और चतुर्थ स्टेज पर कार्टूनिन्ग, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट का आयोजन हुआ. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर मौजूद रहे.