Events and Activities Details
Event image

????? ?????????


Posted on 16/08/2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वीप प्रोग्राम के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा की वोटर रजिस्ट्रेशन प्रकोष्ठ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया इसके साथ ही एक नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया। रैली का आयोजन करने से पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामनिवास जी ने छात्राओं को मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने मतदान को लोकतंत्र द्वारा प्रदान सबसे बड़ी ताकत बताया है। इसीलिए उन्होंने छात्रों को आवश्यक रूप से मतदान करने व सोच समझ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी और आनलाइन वोटर आई-कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को समझाया गया।इस अवसर पर वोटर रजिस्ट्रेशन प्रकोष्ठ की संचालक श्रीमती गरिमा, कविता नरवाल,पूनम कौशिक, शिल्पी, मनीषा एवं संजू नैन उपस्थित रहे।