Events and Activities Details |
?????? ????? ???????????, ?????? ?? ?????? ??????? ???? ????? ??? ????? ??????? ?? ????????????
Posted on 15/12/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय, मतलौडा की छात्रा गणतंत्र दिवस परेड में करेगी हरियाणा का प्रतिनिधित्व
राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा पानीपत की बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं स्वयं सेवक एन.एस.एस. निधि गांव बल्ला करनाल की 26 जनवरी को कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है। यह चयन LPU (Lovely professional University) राजपुरा, पंजाब में आयोजित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। इस शिविर में 200 स्वयं सेवकों ने भाग लिया था जिस में से हरियाणा के 8 स्वयं सेवकों का चयन 26जनवरी 2023 की गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ। महाविद्यालय की छात्रा निधि ने सभी गतिविधियों में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, महाविद्यालय तथा पानीपत जिले का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संदीप कदवाल जी ने छात्रा निधि को बधाई दी । इसके साथ ही प्राचार्य जी ने निधि के माता पिता व nss अधिकारी डॉक्टर प्रियंका व मैडम लीना को उचित मार्गदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर संदीप कदवाल जी ने डा.कपिनदर सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, जाट कॉलेज, हिसार, पूर्व nss राज्य अधिकारी का उनके मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद किया । प्राचार्य जी ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर सुदेश जी का व nss कोऑर्डिनेटर श्रीमती सुषमा जोशी का धन्यवाद किया ।महाविद्यालय पहुंचने पर छात्रा का महाविद्यालय परिवार ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ रामनिवास, डॉ पार्थ सारथी , मैडम मंजू शर्मा, डॉ प्रियंका , श्री प्रदीप कुमार, डॉ गणेश दास , मैडम पूनम, निधि के पिता श्री वेद प्रकाश जी उपस्थित रहे।
|