News Details |
Nss day and night special camp
Posted on 24/02/2021
राजकीय महिला महाविद्यालय मतलोडा में डॉक्टर संदीप कंधवाल के दिशा निर्देश में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन की शुरुआत ध्यान व व्यायाम के साथ हुई। विशेष व्याख्यान श्री प्रदीप खत्री के द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी प्रोफेसर रेनू व प्रोफेसर संगीता की देखरेख में एनएसएस स्वयंसेविकाओं के द्वारा गोद लिए गांव मतलोड़ा चौपाल में "महिला सशक्तिकरण" विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । घर-घर जाकर "जल जीवन मिशन" पर जागरूकता फैलाई गई मतलोडा गांव के लोगों ने जल को बचाने का संकल्प लिया। इसके साथ "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" विषय पर रैली निकाली गई। मतलोड़ा ग्राम की गलियों में "स्वच्छ भारत" मिशन के तहत "स्वच्छता अभियान" चलाया गया। तहसील मतलोडा में "नशा मुक्त भारत" विषय पर स्वयंसेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि नशा हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालता है।स्वयंसेविकाओं ने ग्राम के लोगों के साथ सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया, सभी लोगों से आग्रह किया कि वे भी समाज में फैली बुराइयों को रोकने में अपना योगदान दें, ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर समाज की समस्याओं को पहचान कर उन समस्याओं के समाधान में अपना योगदान दें ।प्रोफेसर प्रदीप दलाल व प्रोफेसर दीपक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे और राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी गतिविधियों में अपना योगदान दिया।
|