| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Nss day and night special camp
                                         
                                        Posted on 18/02/2021     
                                         
                                                  
                                        प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप कंधवाल के दिशानिर्देश में राजकीय महिला महाविद्यालय, मतलोड़ा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई । रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रेमचंद गुप्ता (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । उच्चतर शिक्षा विभाग , हरियाणा के द्वारा स्वयं सेविकाओं के लिए चलाई गई स्कीम " ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्ध व्यक्तियों को गोद लेना" के अंतर्गत माननीय गुप्ता जी ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ,वृद्धों को सम्मान देकर हम अपने समाज के उत्थान में योगदान दे सकते हैं ।हम में से प्रत्येक को कम से कम एक वृद्ध व्यक्ति को गोद लेकर उसकी देखभाल करने का संकल्प करना चाहिए।  विशेष व्याख्यान प्रोफेसर मंजू शर्मा ने  पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में दिया तथा स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयंसेविकाओ को प्रोत्साहित करते हुए ,अपने निजी अनुभवों को भी सांझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी प्रोफेसर रेनू और प्रोफेसर संगीता ने स्वयंसेविकाओं से पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का आग्रह किया तथा समूह में रहकर अपने दायित्व को पूरा करने का संकल्प भी करवाया।मंच संचालन प्रोफेसर प्रदीप दलाल ने किया ,साथ में मैडम गरिमा शिल्पी दीपक सर भी मौजूद थे।                             
                                                                           
                                     |