News Details
News image

Nss day and night special camp


Posted on 21/02/2021

आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का पांचवा दिन था जिसकी शुरुआत योगाभ्यास वह ध्यान द्वारा की गई । डॉक्टर संदीप कंधवाल, प्रिंसिपल द्वारा संचालित इस कैंप में आज के चीफ गेस्ट श्री वेद प्रकाश पोलीवाल थे जो पोलीवाल उद्योग के अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं ।उन्होंने स्वयंसेविकाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। विशेष व्याख्यान प्रोफेसर दीपक नरवाल के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने स्वयंसेविकाओं को "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" अभियान के प्रति जागरूक किया। मतलोड़ा ग्राम की गंगाराम कॉलोनी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया । भगत सिंह चौक, मतलोड़ा ग्राम पर "सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा" अभियान पर, एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत से आए डॉक्टर सोनिया व उनकी टीम के द्वारा प्राथमिक एवं घरेलू उपचार का प्रशिक्षण दिया गया , जिसमें स्वयंसेविकाओं ने फर्स्ट एडर बनकर किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान को कैसे बचाना है सिखा । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रोफेसर रेनू व प्रोफेसर संगीता की देखरेख में स्वच्छता अभियान व अन्य गतिविधियां करवाई गई।