| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Nss day and night special camp
                                         
                                        Posted on 21/02/2021     
                                         
                                                  
                                        राजकीय महिला महाविद्यालय मतलोड़ा प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के दिशा-निर्देश में चल रहे सात दिवसीय शिविर में चौथे दिन का थीम "जल जीवन मिशन" रहा । आज मुख्य वक्ता के रूप में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पानीपत से आए श्री रोशनलाल एवं आत्माराम रहे । उन्होंने स्वयंसेविकाओं से जल के महत्व एवं गिरते जलस्तर विषय पर चर्चा की। मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ मुनीराम ने "तनाव मुक्त जीवन, स्वस्थ जीवन" विषय पर छात्राओं से परामर्श किया। डॉ प्रदीप दलाल ने सभी स्वयं सेविकाओं को मोटिवेट किया। दोपहर के भोजन के पश्चात स्वच्छता अभियान मतलोड़ा अनाज मंडी में चलाया गया और समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर रेनू एवं प्रोफेसर संगीता की देखरेख में चल रहा है।                             
                                                                           
                                     |